कुनकुरी में आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही अग्निशमन दल तत्काल किया गया था रवाना, एक अग्निशमन वाहन मय दल को घटनास्थल पर पूरी रात था तैनात – जिला अग्निशमन अधिकारी

कुनकुरी में आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही अग्निशमन दल तत्काल किया गया था रवाना, एक अग्निशमन वाहन मय दल को घटनास्थल पर पूरी रात था तैनात – जिला अग्निशमन अधिकारी

April 6, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना जशपुर श्रीमती योगिता साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस 05 अप्रैल 2022 को कुनकुरी नगर पंचायत स्थित बाजारडाँड़ में शिवकुमार बंग के दुकान में आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही नगर सेना अग्निशमन दल तत्काल घटना स्थल को लिए रवाना किया गया तथा लगभग 11 घण्टे की कड़ी मेहनत से जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, जिला आपदा मोचन बल नगर सेना जशपुर एवं आम जनता के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

नगर सेना जशपुर से 3 अग्निशमन, नगर रोना अम्बिकापुर से 2 अग्निशमन, नगर पंचायत पत्थलगांव से 1 अग्निशमन तथा उड़ीसा राज्य से 1 अग्निशमन सहित कुल 7 अग्निशमन वाहन की आवश्यकता पड़ी। आग पर काबु पाने के पश्चात भी पुरे दिन कुलिंग के लिए घटनास्थल पर पानी का छिड़काव किया जाता रहा। उन्होंने बताया कि एक अग्निशमन वाहन मय दल को घटनास्थल पर पूरी रात तैनात किया गया जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।