जशपुर जिले के प्राथमिक शाला केरे में किचन गार्डन तैयार, मध्यान्ह भोजन में स्कूली बच्चे अपने गार्डन की हरी साग-सब्जी खा रहे,
April 7, 2022प्राथमिक शाला नदीडीपा के किचन गार्डन से 55 किलो आलू का उत्पादन
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जशपुर विकासखण्ड के खुटीटोली संकुल के प्राथमिक शाला केरे में किचन गार्डन तैयार किया गया है। जहॉ स्कूल बच्चों को मध्यान्ह भोजन में हरी साग-सब्जी बनाकर परोसी जाती है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एम.जेड्.यू. सिद्धकी ने बताया कि बच्चों को स्कूल में पोष्टिक आहार देने के उददेश्य से स्कूलों में किचन गार्डन तैयार किया गया है। गार्डन में टमाटर, आलू, बेंगन, बरबटी और मौसमी साग-सब्जी सालभर लगाया जाता है। स्कूल में ही हरी साग-सब्जी मिलने से मध्यान्ह भोजन के लिए पर्याप्त सब्जी मिल जाती है। बाहार से सब्जी खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है साथ ही बच्चों को ताजी और पोष्टिक हरी सब्जी भोजन में उपलब्ध कराई जा रही है।
बीईओ श्री सिद्धकी ने बताया कि प्राथमिक शाला नदीडीपा के किचन गार्डन से 55 किलो आलू का उत्पादन किया गया है। बच्चे मध्यान्ह भेाजन में अपने किचन गार्डन का आलू और हरी साग-सब्जी खा रहे हैं।