कलेक्टर जशुपर का अभिनव पहल: अब संकल्प में पढ़ेगे पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर जनजाति के 20 बच्चे

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के पहल पर संकल्प शिक्षण संस्थान में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में जिले की विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर के 20 बालक-बालिकाओं को कक्षा 9 वीं में प्रवेश दिया जायेगा। इन बच्चों की पृथक से एक कक्षा संचालित की जायेगी और इन्हें गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान कर छत्तीसगढ़ शासन माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में लाने की पहल की जायेगी साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं जे.ई.ई., नीट की तैयारी कराई जायेगी। आगामी चार वर्षों में इन चयनित 20 बच्चों को हरसंभव बेहतर शिक्षा देकर उन्हें अच्छी उच्च शिक्षा के लिए तैयार किया जाएगा। इन सभी बच्चों को  आवास, भोजन एवं अन्य सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी।

परियोजना प्रशासक श्री बी.के. राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि संकल्प द्वारा एक नवाचार के रूप में पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर जनजातीय समुदाय के बच्चों को संकल्प में आवासीय सुविधा प्रदान कर कक्षा 9 वीं में प्रवेश देने की योजना बनाई गई है। 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!