केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से राज्यपाल सुश्री उइके ने की सौजन्य भेंट, नक्सलवाद सहित प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह से आज नई दिल्ली में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान सुश्री उइके ने गृह मंत्री श्री शाह से राज्य के नक्सल प्रभावित जिलों, वहां की समस्याओं और नक्सली गतिविधियों के संबंध में चर्चा की। इस दौरान सुश्री उइके ने बताया कि उनके द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा  किया गया। उन्होंने राज्य के आदिवासी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लेागों की समस्याओं और उनके समाधान के संबंध में श्री शाह को अवगत कराया।

सुश्री उइके ने केन्द्रीय गृहमंत्री श्री शाह से बस्तर और सरगुजा संभाग के लिए विशेष पैकेज के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि विशेष पैकेज मिलने से इन क्षेत्रों के लेागों का विकास तेजी से हो सकेगा। सुश्री उइके ने इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा विस्तार, यहां के युवाओं में शिक्षा के प्रसार और उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए विशेष पैकेज को आवश्यक बताया।

इस अवसर पर सुश्री उइके ने केन्द्रीय गृहमंत्री श्री शाह का शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। साथ ही राज्यपाल की गतिविधियों पर आधारित पुस्तक नई सोंच-नई पहल का द्वितीय भाग भी भेंट किया ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!