प्रेमजाल में फंसाकर शादी का दिया झांसा, 3 वर्षो तक तमिलनाडू में रखकर किया दुष्कर्म, कराया गर्भपात भी, अब कर रहा इंकार, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ….

Advertisements
Advertisements

युवती को शादी करने का झांसा देकर विगत 3 वर्षों से दैहिक शोषण करने एवं दैहिक शोषण से युवती के गर्भवती होने पर दवाई खिलाकर गर्भपात कराने वाला आरोपी को थाना तपकरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना तपकरा में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 52/22 धारा 376(2)(एन), 312 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना तपकरा क्षेत्र निवासी 23 वर्षीय युवती ने दिनांक 07.04.2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि माह अप्रैल 2019 में पीड़िता का आरोपी खगेश्वर राम निवासी बटुकछार से परिचय हुआ और दोनों फोन से बात करने लगे। दिनांक 10.04.2019 को पीड़िता अपने घर में अकेली थी उसी दौरान खगेश्वर राम उसके पास आकर शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। वर्ष 2020 में खगेष्वर राम शादी करने का झांसा देकर प्रार्थिया को अपने साथ केरल ले जाकर 03-04 माह अपने पास रखकर दुष्कर्म किया, जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई।

पीड़िता को खगेष्वर राम बहला-फुसलाकर गर्भपात की टेबलेट खिला दिया जिससे उसका गर्भपात हो गया। माह मार्च 2022 में पीड़िता को खगेश्वर राम अपने साथ तामिलनाडु ले गया, जहॉं दोनों करीब 20-25 दिन साथ में रहे इस दौरान आरोपी पीड़िता को तामिलनाडु में छोड़कर वापस घर आ गया। खगेश्वर राम के किसी अन्य लड़की से शादी करने के संबंध में जानकारी मिलने पर पीड़िता तमिलनाडु से वापस अपने घर आकर थाना तपकरा में रिपोर्ट करने पर आरोपी खगेश्वर राम के विरूद्ध उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

पीड़िता की रिपोर्ट पर एवं महिला संबंधी गंभीर अपराध होने पर थाना तपकरा द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा तत्काल आरोपी के निवास में जाकर घेराबंदी कर आरोपी खगेश्वर राम को अभिरक्षा में थाना लाया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी खगेश्वर राम उम्र 26 वर्ष निवासी बटुकछार के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत् दिनांक 07.04.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। 

विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में उ.नि. एल.आर.चौहान, प्र.आर. 404 सुरेष लकड़ा, म.प्र.आर. 356 प्रेमिका कुजूर, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे, आर. 587 संतु यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!