खेत में हल चलाने की बात को लेकर विवाद कर, गाली गलौज कर डंडा एवं लोहे की टंगिया से वार कर प्राणघातक हमला करने के फरार आरोपीगणों को पण्डरापाठ पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा में

Advertisements
Advertisements

चौकी पण्डरापाठ थाना बगीचा में आरोपीगणों के विरूद्ध अप.क्र. 191/21 धारा 294, 506, 323, 34, 307 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रामबली यादव उम्र 55 साल निवासी गायबुड़ा ने दिनांक 02.10.2021 को चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह उक्त दिनांक के प्रातः में अपने हिस्से के खेत में हल चला रहा था उसी दौरान उनके रिष्ते के भाई रामप्यारी यादव, महेन्द्र यादव एवं ओमप्रकाश यादव के द्वारा एक राय होकर प्रार्थी को हल चलाने से मना कर विवाद करते हुये गंदी-गंदी गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये अपने पास रखे लाठी डण्डा एवं लोहे का टंगिया से हमला कर दिये। आरोपियों द्वारा मारपीट करता देख प्रार्थी का भाई राममुरारी यादव आकर बीच-बचाव कर रहा था, उस दौरान उसे भी मारपीट किया गया। मारपीट करने से रामबली यादव के सिर, कान, अंगूठा एवं राममुरारी के सिर, पीठ एवं जांघ में चोंट लगी। विवेचना दौरान आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी रामप्यारी यादव से एक बांस का डंडा, आरोपी ओमप्रकाश यादव से सेंधवार का डंडा जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 34 भा.द.वि. के तहत कार्यवाही कर उन्हें दिनांक 22.12.2022 को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई। प्रकरण में पीड़ितों के चोंटों का डॉक्टरी परीक्षण उपरांत सी.टी. स्केन कराया गया, रिपोर्ट में रामबली यादव के सिर में लाईनर फ्रेक्चर होना पाया गया। आरोपियों का अपराध धारा 307 भा.द.वि. का पाये जाने पर चौकी पण्डरापाठ पुलिस द्वारा पता-तलाश कर घेराबंदी कर आरोपीगण 1- रामप्यारी यादव उम्र 56 साल, महेन्द्र यादव उम्र 25 साल एवं ओमप्रकाश यादव उम्र 22 साल सभी निवासी गायबुड़ा चौकी पण्डरापाठ को दिनांक 07.04.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।      

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी पण्डरापाठ स.उ.नि. संतोष सिंह, प्र.आर. 390 कृपासिंधु तिग्गा, आर. आनंद मिंज, आर. तिलक साय, आर. प्रीतम टोप्पो, आर. दाउद एक्का, आर. मंगल कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!