जशपुर जिले के ग्राम बालाछापर, मनोरा, सामरबार, बनकोम्बो, काडरो, दोकड़ा, में लगाया गया विकासखण्ड स्तरीय जन चौपाल शिविर
April 8, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देशन में जशपुर जिले के आम नागरिकों के लिए विकासखण्ड स्तरीय जन-चौपाल शिविर का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही लोगों की समस्याओं का गंभीरता निराकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जशपुर विकासखण्ड के बालाछापर, मनोरा विकासखण्ड में, बगीचा विकाखण्ड के सामरबार, कुनकुरी विकासखण्ड के बनकोम्बो, पत्थलगांव विकासखंड काडरो और कांसाबेल विकासखण्ड के दोकड़ा में शिविर लगाया गया।
पत्थलगांव विधायक श्री रामपुकार ने दोकड़ा और काँसाबेल में जन-चौपाल शिविर का शुभारंभ किया गया और आमजनों को छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ उठाने की बात की।
विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों द्वारा शिविर में उपस्थित रह कर अपने विभाग की योजनाओं के बारे में आम जनता को जानकारी दी जा रही है साथ ही उनके समस्याओं का निराकरण जन-चौपाल में ही किया जा रहा है। जन-चौपालन में ग्रामीणजन विद्युत, पेयजल, राशन कार्ड, पेंशन भुगतान, आयुष्मान कार्ड, राजस्व संबंधी कार्य, आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र से संबंधी आवेदन लेकर आ रहे हैं जिसका अधिकारियों द्वारा निराकरण किया जा रहा है।