मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से जशपुर जिले के जरूरतमंद मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा
April 8, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत् बगीचा नगर पंचायत के सभी वार्डो के लोगों को बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उददेश्य से मोबाईल मेडिकल यूनिट की सुविधा प्रारंभ की गई है। अब दूरस्थ अंचल के जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बेहतर साधन उपलब्ध हो गया है। बगीचा के सीएमओ ने श्री निलेश केरकेट्टा ने बताया कि मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से सभी वार्डो में लोगों को खून जांच, थायराईड, मलेरिया, टायफाईड के साथ अन्य जांच कुशल लैब टेक्नीशियन एवं अत्याधुनिक सुविधा वाली मशीनों से की जाएगी। उन्होने बताया कि ईसीजी, ब्लड प्रेशर, प्लस, ऑक्सीमीटर जैसे उपकरण भी इस वाहन में उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का शिविर सभी वार्डो में रूट के अनुसार संचालित किया जा रहा है। योजना के शुरुवात जशपुर के नगरीय निकायों में 31 मार्च से प्रारंभ हो चुकी है जिसके तहत बगीचा नगर पंचायत में मुफ्त में ईलाज और दवा दिया जा रहा है जिसमंे सभी प्रकार के जनरल चेकअप फ्री में किया जा रहा है।