जशपुर जिले में बाल विवाह की रोकथाम तथा त्वरित कार्यवाही हेतु बनाया गया कंट्रोल रूम, विभिन्न पालियों में लगाई गई अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी
April 8, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में आगामी 10 अप्रैल 2022 को रामनवमी एवं 03 मई 2022 को अक्षय तृतीया को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में बाल विवाह की पूर्णतः रोकथाम एवं त्वरित कार्यवाही हेतु कंट्रोल रूम का निर्माण और टास्क फोर्स का गठन कर विभिन्न पालियों में अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जिसके अंतर्गत 10 अप्रैल एवं 03 मई 2022 को प्रातः 7.30 से 12.30 बजे तक कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री सतेंद्र सिंह मोबाईल नंबर 9340113166 एवं डाटा एनालिस्ट श्रीमती राखी चंचल मोबाईल नंबर 7000967846 की ड्यूटी निर्धारित की गई है। इसी प्रकार दोपहर 12.30 से शाम 5.30 बजे तक जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री चंद्रशेखर यादव मोबाईल नंबर 7489888808 एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री आशुतोष कुमार सोनी मोबाईल नंबर 8770760781 की ड्यूटी, शाम 5.30 से रात 10.30 बजे तक कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री भोजराम दिवाकर मोबाईल नंबर 9340775265 एवं लेखापाल श्री आशीष कुमार गुप्ता मोबाईल नंबर 7987993030 एवं रात 10.30 से प्रातः 7.30 बजे तक भृत्य श्रीमती मेरी पुष्पा तिर्की मोबाईल नंबर 8458978123 एवं भृत्य श्रीमती सरिता भगत मोबाईल नंबर 7828870552 की ड्यूटी निर्धारित की गई है। कलेक्टर ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को उक्त तिथि पर कंट्रोल रूम में ड्यूटी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।