सूने घर में अपने साथी के साथ प्रवेश कर अलमारी से नगदी की चोरी करने वाले आदतन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना में संलिप्त एक सहआरोपी फरार, लगातार पता-तलाश जारी

April 9, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपी प्रदीप भगत से चोरी किये हुये नगदी रकम रू. 25,550 /- (पच्चीस हजार पॉंच सौ पचास) बरामद,

थाना आस्ता में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 15/2022 धारा 457, 380, 34 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध,

आरोपी प्रदीप भगत के विरूद्ध पूर्व में चोरी के 04 अपराध पंजीबद्ध,  

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी नवीन खलखो निवासी तिगरा ने दिनांक 08.04.2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीती रात्रि के लगभग 10 बजे यह अपने घर का शटर बंद कर अपनी पत्नी के साथ एक वैवाहिक कार्यक्रम में गया था, रात्रि लगभग 11ः30 बजे वापस अपने आया तो देखा कि प्रदीप भगत एवं एक अन्य व्यक्ति उसके घर में घूसे थे, वे दोनों आरोपी प्रार्थी को देखकर भागने लगे, गांव वालों के सहयोग से आरोपी प्रदीप भगत को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया, उसका साथी फरार हो गया। प्रार्थी द्वारा अपने घर के अलमारी में जाकर देखा तो उसमें रखा नगदी रकम रू. 46,500 /- (छियालिस हजार पॉंच सौ) नहीं था, उक्त रकम को प्रदीप भगत अपने साथी के साथ चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 457, 380, 34 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  

प्रकरण की विवेचना दौरान थाना आस्ता द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर आरोपी प्रदीप भगत को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उक्त अपराध को अपने साथी के साथ मिलकर घटित करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी किया हुआ नगदी रकम रू. 25,550 /- (पच्चीस हजार पॉंच सौ पचास) बरामद किया गया। आरोपी प्रदीप भगत उम्र 24 वर्ष निवासी हर्राडीपा थाना आस्ता को दिनांक 08.04.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण के फरार आरोपी की लगातार पता-तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी प्रदीप भगत के विरूद्ध पूर्व में थाना आस्ता में अप.क्र. 18/2008 धारा 454, 380 भा.द.वि., अप.क्र. 08/2017 धारा 454, 380 भा.द.वि. एवं थाना जशपुर में अप.क्र. 295/2019 धारा 457, 380, 411, 34 भा.द.वि., अप.क्र. 313/2019 धारा 457, 380, 34 भा.द.वि. पंजीबद्ध है, आरोपी आदतन अपराधी है।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक बंषनारायण शर्मा, आर. 383 अजय लकड़ा, आर. 451 जगनारायण प्रसाद, आर. 601 सुरेष एक्का, आर. 19 बेलोन एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही।