कोरोना के बचाव व रोकथाम के लिए 272 टीकाकरण केन्द्र किए संचालित, मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान से बस्तर में आये आशातित परिणाम

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

जगदलपुर, जिले में कोरोना को नियंत्रण करने के लिए उठाए प्रभावी कदम के कारण कोरोना मरिजों की संख्या में कमी आई है। कोविड-19 महामारी में बस्तर जिले में समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं योजनाएं निरंतर संचालित कर रहे है इस वित्तीय वर्ष में कोविड-19 महमारी के बचाव व रोकथाम के लिए नियमित रूप से सेम्पलिंग कार्य, कान्टेक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग कार्य जारी है। जिले में 15 सितम्बर तक 518135 लोगों का जांच किया गया। जिसमें 20502 धनात्मक पॉजीटिव्ह पाये गये तथा 20247 लोग स्वस्थ हुए वर्तमान में 02 केस एक्टिव है तथा 253 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई।

बस्तर जिले में धनात्मक मरीज मिलने पर कोविड-19 प्रबंधन के तहत कोविड केयर सेंटर भर्ती कर शासन के निर्धारित दिशा निर्देशानुसार उपचार सुविधा मुहैया कराया जा रहा है। जिले में 272 कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र तैयार किये गये हैं। जिले में 31 अगस्त 2021 तक की स्थिति में कुल 409460 लोगों को कोविड-19 टीकाकरण किया गया है, जिसमें प्रथम डोज 325591 तथा द्वितीय डोज 83869 लोगों ने लगवाए हैं।

मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के अंतर्गत जिले में वर्ष 2020-21 में मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान प्रथम चरण,द्वितीय चरण एवं तृतीय चरण में जिले के 7 विकासखंडों में चलाया गया जबकि अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में 4 चरणों में किया गया। जिसमें प्रथम चरण 253295 व्यक्तियों में से 5203, द्वितीय चरण में 389148 व्यक्तियों में से 4909, तृतीय चरण में 202300 व्यक्तियों में 1817 और चैथे चरण में 148168 व्यक्तियों में से 1469 सकारात्मक पाये गये। जिसमें लक्षण रहित 3514, द्वितीय में 3115, तृतीय 1322 और चैथा में 684 व्यक्ति लक्षण रहित पाये गये जिनका मूलोपचार किया गया, जिसके कारण मलेरिया प्रकरणों में कमी आई। वर्तमान में एपीआई (वार्षिक परजीवी सूचकांक) 2.66 है। 30 जून से 30 अगस्त 2021 तक की स्थिति में जिले के सभी विकासखण्डों में 83 उप स्वास्थ्य केन्द्र के 222 ग्रामों के 223542 जनसंख्या एवं 48634 घरों में छिड़काव कर मलेरिया से संरक्षित किया गया एवं द्वितीय चक्र की शुरूआत 01 सितम्बर से प्रगति पर है।

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत बस्तर जिले के पहूँचविहीन व संवेदनशील क्षेत्रों में संचालित हाट बाजार में प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की गई है, जिसमें जिले के हाट बाजारों को चयनित कर उक्त क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की जा रही है। उक्त हाट बाजारों में गर्भवती माता की जॉच, टीटी का टीका, आयरन टेबलेट, आयरन सिरप, नवजात शिशु टीकाकरण अंतर्गत बीसीजी, आईपीव्ही, पेन्टावेलेन्ट, मिजल्स, विटामिन-ए, डीपीटी बुस्टर के टीका लगाया जा रहा है।

हाट बाजारों में बुखार, उल्टी, दस्त, चर्म रोग, सर्दी-खांसी व अन्य बीमारियों की जांच की जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में जिले के अंतर्गत 25 हाट बाजारों में कैंप लगाकर स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान की जा रही है। उक्त हाट बाजारों में इस वित्तीय वर्ष में 31 अगस्त तक की  स्थिति में 7033 लोगों का जांच व उपचार किया गया। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा ई.संजीवनी टेलीमेडिसिन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर टेली कॉन्सल्टेशन  के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क उपचार-परामर्श दिया जा रहा है। वर्तमान में टेली कॉन्सल्टेशन के माध्यम से जिले में कुल 19636 हितग्राही लाभान्वित हुये हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!