पौधरोपण के साथ साथ इनका संरक्षण भी जरुर करें – कलेक्टर
September 16, 2021ग्राम इंदावानी में 6 एकड़ भूमि पर हो रहे वृहद वृक्षारोपण स्थल का किया निरीक्षण
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो
राजनांदगांव, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत विकासखंड राजनांदगांव के ग्राम इंदावानी में 6 एकड़ भूमि पर हो रहे वृहद वृक्षारोपण स्थल का निरीक्षण किया। यहां 6 एकड़ जमीन पर लगभग 900 पौधे रोपित किए जा रहे है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि पौधरोपण के साथ इसका संरक्षण भी जरूरी है। पौधे लगाने के बाद इसके देखरेख पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि इंटरक्रापिंग में पौधे लगाए। उन्होंने स्थल में स्थित डबरी में स्वसहायता समूह की महिलाओं को मछली पालन कार्य करने कहा। साथ ही डबरी को वृक्षारोपण स्थल से जोड़ते हुए फेंसिंग करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत ग्राम इंदावनी में 6 एकड़ में 10 लाख 87 लाख रूपए की लागत से पौधरोपण किया जा रहा है। वृक्षारोपण स्थल में लगभग 900 पौधे रोपित किए जा रहे है। स्व सहायता समूह की महिलाएं इसमें कार्य कर रही है। वृक्षारोपण स्थल पर फलदार और छायादार वृक्ष जिसमें आम, नीम, पपीता, मुनगा, पीपल, बरगद, अमरूद, कटहल, जामुन, नीबू के पौधे लगाए जा रहे है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर, जनपद पंचायत सीईओ श्री ओझा, बीपीएम श्री सुशील श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।