प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जशपुर जिले में पंजीकृत समस्त किसानों का ई-केवाईसी पूर्ण कराने के निर्देश
April 13, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत पंजीकृत समस्त किसानों का केवाईसी निर्धारित समयावधि में अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिये है।
उप संचालक कृषि ने जिले के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को विषेष षिविर आयोजित कर पंजीकृत समस्त किसानों का ई-केवाईसी पूर्ण करने कहा है। उक्त कार्य हेतु उन्होंने जिले के राजस्व, पचंायत, बैंक संस्थाएं, पोस्ट पेमेंट बैंक, डाकघर, लोकसेवा केन्द्र आदि के माध्यम से भी केवाईसी पूर्ण करने की बात कही है। साथ ही उन्होंने दैनिक प्रगति प्रतिवेदन भी कार्यालय उपसंचालक कृषि को उपलब्ध कराने के निर्देष दिए है।