जशपुर कलेक्टर ने कर्मचारी संघ की जिला स्तरीय संयुक्त परामर्श दात्री समिति की ली बैठक
April 13, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न कर्मचारी संघ की जिला स्तरीय संयुक्त परामर्श दात्री समिति की बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग, आदिम जाति विकास विभाग सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी एवं विभिन्न कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि व सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी कर्मचारी संघ की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने सभी अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए। विभाग प्रमुखों को कर्मचारियों का सर्विस बुक का उचित संधारण करने, गोपनीय प्रतिवेदन निर्धारित अवधि में भेजने एवं परीक्षा अनुमति को समय पर प्रदान करने सहित अन्य कार्याे को नियमित रूप से संपादित करने की बात कही। इस हेतु सभी विभागों को शिविर का आयोजन कर लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के लिए निर्देषित किया। साथ ही समयमान, वेतनमान जैसे प्रकरणों के निराकारण हेतु राज्य शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने की बात कही। इस दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी संघ के अध्यक्षो को सभी कर्मचारियों द्वारा अपने मुख्यालय में रहकर अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया गया। जिससे उनके द्वारा शासकीय कार्याे का समय पर संपादन हो सके एवं आम नागरिकों को इसका लाभ मिले ।