प्रयास आवासीय विद्यालय जशपुर में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन 17 अप्रैल को

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

प्रदेश के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल पीड़ित, प्रभावित क्षेत्रों में स्थित शालाओं से पूर्व माध्यमिक (8वीं) उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्वक माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक शिक्षा एवं इस स्तर पर राज्य,राष्ट्रीय स्तर की होने वाली इंजिनियरिंग, मेडिकल, वाणिज्य, सी.ए., सी.एस., तथा क्लेट विषय से संबंधित प्रवेश परीक्षाओं में सफल होने हेतु प्रयास विद्यालय स्थापित किये गये हैं।

सहायक आयुक्त ने बताया कि  राज्य में संचालित प्रयास कन्या, बालक आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु 17 अप्रैल 2022 को प्रातः 10ः30 बजे से 1ः00 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया गया है।

विकास खण्ड-जशपुर, मनोरा, दुलदुला में प्रस्तुत आवेदन पत्रों हेतु परीक्षा केन्द्र शासकीय    म.ल.बा.कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर, विकास खण्ड-कुनकुरी, कांसाबेल में प्रस्तुत आवेदन हेतु शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर, विकास खण्ड फरसाबहार, पत्थलगाँव में प्रस्तुत आवेदन हेतु स्वामी आत्मानंद अंग्रमी माध्यम विद्यालय पत्थलगाँव एवं पत्थलगाँव, बगीचा में प्रस्तुत किये गये आवेदन पत्रों हेतु शासकीय इंदिरा गांधी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पत्थलगाँव परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है। परीक्षा हेतु प्रवेश-पत्र जिस विकास खण्ड में आवेदन प्रस्तुत किया गया है, उसी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में प्राप्त किया जा सकता है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा के 01 घण्टा पूर्व प्रस्तुत होना होगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!