मनोरा में आजादी के 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य मेला का किया गया आयोजन
April 19, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
मनोरा विकासखण्ड मे आजादी के 75 वी वर्षगाठ अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन विधायक जशपुर विनय भगत के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ। शिविर मे समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमो की जानकारी एवं उपचार हेतु स्टॉल लगाया गया।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कुल 1343 आमजन का पंजीयन कर उन्हे षिविर से लाभंावित किया गया। एनसीडी से कुल ओरल कैंसर स्क्रीनिंग मे 200, बीपी के 200, सुगर के 200 लोगो का स्क्रीनिंग, एक 1 मरिज को जिला अस्पताल रिफेर भी किया गया। नेत्र विभाग से 10 मरीजो का पंजीयन कर जिला अस्पताल रिफेर किया गया। कुष्ठ रोग विभाग से 10 मरीजो का स्क्र्रीनींग किया गया। शिविर मे लोगो का डिजिटल हेल्थ आई डी, व 57 आयुष्मान कार्ड बनाया गया।
इस शिविर मे जिला अस्पताल जशपुर से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ जयंत भगत, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ विभा प्रधान, दंत चिकित्सक डॉ कान्ति प्रधांन, एनसीडी सेल से डॉ नीरज वैभव मिंज, आयुष विंग से डॉ एल आर भगत, डॉ सुबोध कुजर, डॉ स्नेहलता सिंह, डॉ कपिल श्रीवास्तव, डॉ योज्ञ्या यादव, होमियो चिकित्सक डॉ उमेश बलानी, चिरायू टिम से डॉ वेद प्रकाश मिश्रा, डॉ सरली लकडा, डॉ अरुण भगत, डॉ प्रीती गौर एवं नीरज यादव आरएमए के साथ विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ रोशन बरियार व विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री धर्मेंद्र सिंह धृवे के मार्गदर्शन मे व सीएमएचओडॉ रंजीत टोप्पो के सानिध्य मे किया गया। जिसमें सभी आरएमए, सीएचओ, आरएचओ का योगदान रहा।