पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा के लिए अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी, जशपुर जिले में कुल 7800 अभ्यर्थी होंगे परीक्षा में शामिल
April 19, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
छतीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा भर्ती परीक्षा 24 अप्रैल 2022 दिन रविवार को पूर्वान्ह 10 बजे से 1.15 बजे तक आयोजित किया जावेगा। उक्त परीक्षा में कुल 7800 अभ्यर्थी सम्मिलित होगें।
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में परीक्षा के संपादन हेतु नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। जिसमें डिप्टी कलेक्टर योगेन्द्र श्रीवास को नोडल अधिकारी व नायब तहसीलदार कुनकुरी नागेष तांजय एवं सहाय अधीक्षक भू-अभिलेख जषपुर आर.ए.सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
साथ ही परीक्षा केन्द्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं अनुचित साधनों के रोकथाम व परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के लिए अनुविभागीय अधिकारी श्री बालेश्वर राम, तहसीलदार जशपुर श्री विकास जिंदल, प्रभारी तहसीलदार श्री सहोदर राम पैंकरा को केन्द्र क्रमांक 1901 से 1914 तक तथा अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी श्री रवि राही, तहसीलदार दुलदुला श्री लक्ष्मण राठिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकहित भगत को केन्द्र क्रमांक 1915 से 1919 तक के लिए ड्यूटी लगाई गई है।