मुख्यमंत्री ने दी सुकमा को 113 करोड़ 77 लाख के विकास कार्यों की सौगात, 78 करोड़ 11 लाख के कार्यों की रखी नींव

May 19, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सुकमा

प्रदेशव्यापी जन चौपाल कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के सभी विधान सभा का मैदानी भ्रमण कर आम जन से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं, उनकी विभिन्न मांगो से अवगत हो रहे है।

बस्तर संभाग अंतर्गत जिला सुकमा, कोंटा विधानसभा में कोंटा, छिदगढ़ और सुकमा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने सुकमा जिला वासियों को 11377.54 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है।

उन्होंने 7811.16 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। शिलान्यास के अंतर्गत जिला सुकमा के पुनपल्ली से गोंद पल्ली मार्ग निर्माण लंबाई 4 किलोमीटर पुल पुलयों  सहित 16 पुलिया 595 लाख, बालक हायर उच्चतर माध्यमिक स्कूल सुकमा, उप स्वास्थ्य केंद्र सुकमा व उप जेल सुकमा में पहुंच मार्ग 800 मीटर 52 लाख, मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण कार्य 2 किलोमीटर तमिया पारा से ऐटपाल तक गादीरास 25 लाख, निस्तारी तालाब निर्माण कार्य रासा वाया पेंडल नार, अंदुम पाल केरा तोंग, अत कारीरास 97 लाख 30 लाख, 12 मीटर स्पान पुलिया निर्माण कार्य मुर्रे पाल चौपेल गीदम मार्ग पर 36 लाख 80 हजार, तालाब निर्माण कार्य पेरमा रास भाग1 व भाग2 99 लाख 2 हजार, आदिवासी प्रीमैट्रिक कन्या छात्रावास गोलापल्ली 152.97 लाख, आदिवासी बालक आश्रम गोलापल्ली 162.76 लाख, आदिवासी कन्या आश्रम गोलापल्ली  162.76 लाख, आदिवासी पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास तोंगपाल 191.51 लाख, आदिवासी बालक आश्रम पाला चलमा 162.76 लाख, आदिवासी प्रीमैट्रिक बालक  छात्रावास भेज्जी 192.97 लाख, आदिवासी बालक आश्रम सिलगेर 162.76 लाख, आदिवासी कन्या आश्रम जगर गुण्डा 162.76 लाख, आदिवासी कन्या आश्रम बिरला 162.76 लाख, अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास सुकमा 191.51 लाख, आदिवासी प्रीमैट्रिक कन्या छात्रावास झापरा 162.76 लाख, आदिवासी कन्या आश्रम कोतरा 162.76 लाख,

एल64 पैसल पारा से मटेम पारा सड़क निर्माण कार्य लं 12.50 किलोमीटर सुकमा 637 लाख, एल82 कोरमा गोंडी से पेरमा पारा सड़क निर्माण कार्य लं 10 किलोमीटर छिंदगढ़ 564 लाख, एल83 मिसी पारा से कोलेंग पारा सड़क निर्माण कार्य लं 3 किलोमीटर छिंदगढ़ 178 लाख, एल36 कोन्टा गोला पल्ली रोड किलोमीटर 19 से 8 किलोमीटर 211 लाख, एल38कोन्टा गोला पल्ली रोड किलोमीटर 39 से कोराज गुड़ा 10 किलोमीटर 185 लाख, एल81 धनी कोडता से डेंगोपारासड़क निर्माण कार्य लं 8.70 किलोमीटर 163 लाख, एल75 गोरखा से चिन्ता गुफा सड़क निर्माण कार्य लं 4 किलोमीटर 135 लाख, एल67 मानका पाल से बोरा पारा सड़क निर्माण कार्य लं 3 किलोमीटर 173 लाख, एल61 गड़ गड़ पारा से रेगन पारा सुकमा सड़क निर्माण कार्य लं 3 किलोमीटर 185 लाख, एल53 चिंतलनार किस्टाराम सड़क निर्माण कार्य लं 4.5 किलोमीटर 152 लाख, एल62 तारल गुड़ा से विक्रम पल्ली सड़क निर्माण कार्य लं 3.90 किलोमीटर 127 लाख, एल108 बंडा से बालेंग तोंग सड़क निर्माण कार्य लं 6.25 किलोमीटर 267 लाख, एल67 मुकरम से तोंग पल्ली सड़क निर्माण कार्य लं 5 किलोमीटर 104 लाख, एल80 बुर्कापाल से टोकन पल्ली सड़क निर्माण कार्य लं 3.86 किलोमीटर 125 लाख,

प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र अतकारी रास, छिंदगढ़, तोंग पाल, उरमा पाल, आर गट्टा, भेज्जी, चिंगा वरम, फुलबगड़ी, गोरगुंडा बूड़दी 6 बिस्तर कक्ष का निर्माण 97 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोन्टा और छिंदगढ़ में 20 बिस्तर कक्ष का निर्माण 65 लाख, प्री फेबरिकेटेड उप स्वास्थ्य केंद्र गच्चन पल्ली, कोलाई गुड़ा, नागाराम, तिम्मा पुरम, उरसागल, चिमलीपेंटा, बंडा, मेहता, पोटक पल्ली, कामाराम और सिलगेर 444 लाख,

नागारास में खेल मैदान निर्माण कार्य 41 लाख, उप स्वास्थ्य केंद्र मेहता एवं बंडा में पांच बिस्तर वार्ड निर्माण 47 लाख, जिला चिकित्सालय में हमर लैब एवं अतिरिक्त निर्माण कार्य 267 लाख, कुकानार से कुन्ना रोड से पूसगुन्ना में पुलिया निर्माण 112 लाख,  सोनाकुकानार से राउतपारा सड़क निर्माण 122 लाख, कृषि विज्ञान केंद्र मुरतोन्दा में पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लंबाई 3.67 किलोमीटर व पाईप पुलिया निर्माण 102 लाख में पहुंच मार्ग,

विवेकानंद युवा प्रशिक्षण काउंसिललिंग परिसर में अतिरिक्त कार्य 32 लाख, छिदगढ़ में इंडोर स्टेडियम एवं खेल मैदान का नवीनीकरण 106 लाख,  रामाराम में पर्यटन विकास एवं लाइवलीहुड संरक्षण हेतु उन्नयन कार्य 108 लाख एवं पारलागट्टा, कोंडासांवली, पोटकपल्ली, कमारगुड़ा, बोदारास, डोलापारा, नयानार एवं मुरकी में नवीन प्राथमिक शाला भवन 166 लाख के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।