वन्य प्राणियों के दांत एवं खाल की तस्करी कर रहे 3 तस्करों को पकड़ा पुलिस ने, अपराध में प्रयुक्त 2 मोटरसाईकिल सहित वन्य प्राणी के लाखों के दांत एवं खाल जप्त, देखे वीडियो….

Advertisements
Advertisements

वन अपराधों की रोकथाम में वन विभाग की उदासीनता चर्चा में

सागर जोशी, समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/कुनकुरी

जशपुर जिला पुलिस द्वारा इस सीमांचल क्षेत्र में मादक पदार्थो सहित अन्य तस्करी पर रोक लगाने के लिये चलाये जा रहे सघन अभियान के अन्तर्गत कुनकुरी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनीष कुंवर की टीम को नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोरवाबहरी में वन्य प्राणी जंगली सुअर के दांत एवं पेंगोलिन के छाल के लिये ग्राहक तलाश कर रही महिला सहित तीन लोगो की सूचना प्राप्त हुई। मुखबीर से गहन जानकारी लेने के बाद पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में योजना बनाकर तीनों आरोपियों को सुअर के दो जोड़ी दांत एवं 2 किलो पेंगोलिन की खाल के साथ पकड़ा गया है।

बरामद वन्य प्राणियों के अवशेषों की अनुमानित कीमत लगभग 61 लाख बताई गई है। आरोपियों के विरूद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है। तारा बाई पति भानू प्रताप 23 वर्ष निवासी ग्राम कोरवाबहरी, प्रमोद केरकेट्टा पिता लारेंस केरकेट्टा 30 वर्ष निवासी हेठकापा, निरोज तिर्की पिता रफैल तिर्की 30 वर्ष निवासी ग्राम कुरकुंगा की इस प्रकरण में गिरफ्तारी हुई है। आरोपियों के पास से प्रकरण में उपयोग की गई दो मोटरसाईकिल को भी पुलिस ने जप्त किया है।

पुलिस ने इस प्रकरण में क्या कहा देखे वीडियो….

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!