निष्ठा, लगन और हुनर के दम पर जीवन की नई ऊंचाई को छूएंगे युवा : तारन प्रकाश सिन्हा

Advertisements
Advertisements

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप का किया गया आयोजन

कलेक्टर ने युवाओं को किया प्रेरित, भविष्य की सफलता के लिए दी शुभकामनाएं

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, राजनांदगांव

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव में राष्ट्रीय आप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यहां पहुंचकर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने युवाओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देने के साथ प्रेरित किया। उन्होंने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि आप में अपार संभावनाएं हैं। युवा शक्ति किसी भी देश की राष्ट्र शक्ति होती है। उन्होंने कहा कि अभी तक आपने  बहुत सी चीजें सीखी हैं। उन्हें व्यावहारिक रूप से निखारने का अवसर मिलने जा रहा है। इसके माध्यम से आप जीवन की नई चुनौती को सीख पाएंगे। अपने निष्ठा, लगन और हुनर के दम पर जीवन की नई ऊंचाई को छूएंगे। उन्होंने कहा कि दुनिया में अनेक सफल व्यक्ति छोटे मुकाम से शुरू कर सफलता की उड़ान भरे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी लक्ष्य को कड़ी मेहनत लगन के आधार पर हासिल किया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अप्रेंटिसशिप से जीवन में नई ऊंचाई में पहुंचने का मौका मिलेगा। आप सभी इसका भरपूर फायदा लें और अपनी मंजिल प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा युवाओं के विकास के लिए अनेक योजना संचालित की जा रही है। जिसके दम पर युवा अपनी कौशल को और निखार पा रहे हैं। आप अपनी प्रतिभा को निखार कर अपने सपने को साकार करें।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर ने कहा कि यह अवसर आपको आपका भविष्य निर्धारण करने का अवसर प्रदान करेगा। अभी तक आपने जिस क्षमता के साथ अपने कौशल का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उस आधार पर आपको विभिन्न उद्योगों के माध्यम से और प्रवीण होने का अवसर प्रदान करेगा। इससे आपको विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र में सेवा करने का अवसर मिलेगा। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य में आज सात स्थानों पर राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप का आयोजन किया जा रहा है । वहीं पूरे भारत में आज 700 स्थानों पर राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अनेक औद्योगिक संस्थाओं द्वारा युवाओं को अपने संस्थान में अप्रेंटिस करने का अवसर मुहैया कराया जायेगा। जिसके आधार पर युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस अवसर पर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अधिकारी, विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधिगण व बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे। इस अवसर पर एसडीएम श्री हितेश पिस्दा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!