पुलिस अधीक्षक जशपुर ने जय हो टीम की जागरूकता बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, स्वास्थ्य, ऑनलाइन सुरक्षा, जीवन कौशल और रोजगार के संबंध में किया जा रहा है जागरूक
April 22, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन जशपुर और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में आज कलेक्ट्रेट परिसर से जय हो टीम की जागरूकता बाईक रैली निकाली गई। पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने आज बाईक रैली का हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने सभी टीम को बेहतर कार्य करने के लिए अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनांए दी। जय हो टीम द्वारा किशोर स्वास्थ्य, ऑनलाइन सुरक्षा, जीवन कौशल और रोजगार हेतु सुरक्षित पलायन पर ध्यान देने के साथ ही किशोर सशक्तिकरण की दिशा में प्रगति लाने के सार्थक लिए कार्य कर रही है।
बाईक रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। और यह बताया जा रहा है कि जय हो नाम का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अभियान से जुड़ने के लिए लोगों को आग्रह किया जा रहा है।