किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारा अभियान : किसान क्रेडिट कार्ड बनाने एवं ई-के.वाय.सी सत्यापन हेतु 25 अप्रैल से विशेष शिविर का आयोजन

April 22, 2022 Off By Samdarshi News

जिले की 126 सहकारी समितियों में विशेष शिविर का होगा आयोजन

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश एवं भारत सरकार द्वारा प्राप्त ‘‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान‘‘ कार्यक्रम के परिपालन में जिले में अधिक से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (के.सी.सी) की परिधि में लाया जाना है। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत ऐसे कृषक जिनका ई-के.वाय.सी सत्यापन नहीं हुआ है, उनके लिए ग्राम पंचायतों में 24 अप्रैल को विशेष ग्राम सभा एवं 25 अप्रैल से 1 मई तक जिले के 126 सहकारी समितियो में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी ने आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में जिले के सभी बैंक के अधिकारियों तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर शिविर को सफल बनाने कहा है।

कृषि विभाग जिला रायपुर के उप संचालक ने बताया कि शिविर में सभी समितियों में सीएससी (च्वाईस सेंटर) के प्रतिनिधि सुबह 6 बजे से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत कृषकों का ई-के.वाय.सी सत्यापन का कार्य संपादित करेंगे। सुबह 9 बजे से शिविर में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारी,  विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंको के अधिकारी, पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं पंचायत सचिव उपस्थित होकर कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु प्रोत्साहित करेंगे। ऋण वितरण, वर्मी खाद, रासायनिक खाद एवं बीजों का अग्रिम उठाव भी किसानों के द्वारा किया जाएगा। शिविर में 27 अप्रैल से फसल बीमा पाठशाला का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें कृषकों को फसल बीमा से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि द्वारा लाभान्वित ऐसे हितग्राहियों जिनका के.सी.सी जारी नहीं हुआ है, उनकी पहचान कर ई-के.वाय.सी के दस्तावेजों का उपयोग के.सी.सी जारी करने हेतु किया जाए।

 पी.एम किसान सम्मान निधि अंतर्गत लाभान्वित किसान जिनका के.सी.सी बैंक में नहीं हुआ है अथवा निष्क्रिय है। ऐसे कृषकों की सूची बैंक द्वारा तैयार की जाएगी। बैंको से प्राप्त सूची अनुसार कृषकों से संपर्क कर कृषि एवं राजस्व के मैदानी अमलों के द्वारा के.सी.सी निर्माण हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। गैर किसान क्रेडिट कार्डधारी कृषकों की पहचान के लिए भूईयां पोर्टल का उपयोग भी किया जा सकता है।

जिला प्रशासन द्वारा किसानों से आग्रह किया है कि शिविर में निर्धारित समय पर उपस्थित होकर के.सी.सी निर्माण एवं ई-के.वाय.सी सत्यापन का कार्य संपन्न कराएं एवं कृषि एवं संबंधित विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठावें। के.सी.सी निर्माण कार्य हेतु आवश्यक दस्तावेज की जानकारी यथा बी-1, नक्शा खसरा, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो आदि कृषकों को शिविर में लाना होगा। शिविर में संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों, बैंक के अधिकारियों को उपस्थ्ति रहने के निर्देश दिए गए है।