राजधानी रायपुर में 25 अप्रैल को राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन एवं राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे शुभारंभ

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन एवं राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 25 अप्रैल को राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 25 अप्रैल को प्रातः 10 बजे  सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। यह सम्मेलन छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन एवं राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह में सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधीश यादव, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, विधायक श्री विकास उपाध्याय, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री विनोद वर्मा, पूर्व सांसद एवं अध्यक्ष कृभको नई दिल्ली डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव, अध्यक्ष नेक्सकॉब मुम्बई, डॉ. र्कोडुरू रविन्दर राव, अध्यक्ष नेफेड एवं अध्यक्ष दिल्ली स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक डॉ. विजेन्द्र सिंह, डॉ. सुनील कुमार सिंह एमएलसी एवं अध्यक्ष बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव मार्केटिंग यूनियन पटना और महापौर रायपुर श्री एजाज ढेबर अति विशिष्ट अतिथि होंगे।

सम्मेलन की अध्यक्षता अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चन्द्राकर करेंगे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी आवास संघ के अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अम्बिकापुर श्री रामदेव राम, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर श्री पंकज शर्मा, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव श्री नवाज खान, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बिलासपुर श्री प्रमोद नायक, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग श्री जवाहर वर्मा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ श्री झुनमुन गुप्ता, विशेष सचिव सहकारिता श्री हिमशिखर गुप्ता और मुख्य महाप्रबंधक नावार्ड डॉ. डी रविन्द्र विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!