बड़े मुरमा में किया गया यूवोदय खेल मड़ई का आयोजन, तोंडापाल, बिरनपाल, उलनार, जामावाड़ा 01, जामावाड़ा 02, बड़े बोदल पंचायत के ग्रामीण हुए शामिल
April 23, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर
विकासखंड जगदलपुर के बड़े मुरमा गांव मे युवोदय खेल मड़ई और विशेष शिविर का आयोजन किया गया। युवोदय खेल मड़ई में तोंडापाल, बिरनपाल, उलनार, जामावाड़ा 01, जामावाड़ा 02, बड़े बोदल पंचायत के ग्रामीण शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देशानुसार जिले के समस्त विकासखंड मे युवोदय खेल मड़ई का आयोजन प्रत्येक शनिवार को किया जा रहा है। इसी कड़ी मे खेल मड़ई मे कबड्डी और वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीणों के बीच कराया गया। विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया गया। विशेष शिविर के दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा शासकीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों की दी गई। शिविर मे कुल 140 आवेदन प्राप्त हुये। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता पोयाम एवं जनपद सदस्यों द्वारा 13 हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र वितरित किया गया। शिविर मे जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता पोयाम, जिला पंचायत सदस्य श्री धरमुराम मंडावी एवं जगदलपुर एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग द्वारा संबोधित किया गया। शिविर मे नायब तहसीलदार श्रीमती जागेश्वरी पोयाम, बीईओ श्री एम एस भारद्वाज सहित समस्त विभागीय अधिकारी कर्मचारी गण, सरपंचगण, युवोदय वालंटियर्स एवं ग्रामीण उपस्थित थे।