कलेक्टर के नेतृत्व में ब्रेहबेड़ा में लगा स्वास्थ्य शिविर,बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कराया स्वास्थ्य परिक्षण,

Advertisements
Advertisements

ग्रामीणों को दी गई स्वास्थ्य सलाह एवं किया गया जांच सहित उपचार

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, नारायणपुर

शासन की मंशानुरूप स्वास्थ्य सुविधाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के नेतृत्व में स्वास्थ्य अमला आज ओरछा विकासखंड के ग्राम ब्रेहबेड़ा पहुंचा। जहां स्वास्थ्य अमले ने शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान ग्रामीणों और उनके बच्चों, महिलओं और बुजुर्गो के मलेरिया, हिमोग्लोबीन की जांच की गई। इसके साथ ही अमले ने लोगों की मौसमी बीमारी, लू, दस्त, खाज-खुजली आदि की जांच की और आवश्यक स्वास्थ्य सलाह दी। इस दौरान ग्रामीणों को ओआरएस के पैकेट भी वितरित किये। कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य खराब होने पर ग्रामीण मितानिन और स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर उपचार करायें। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, गर्म भोजन का सेवन आदि करने की समझाईश दी। इस दौरान आईपीएस अक्षय कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी जीआर मंडावी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संजय चंदेल, बीएमओ नारायणपुर डॉ केशव साहू, रक्षित निरीक्षक दीपक साव, सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!