सूरजपुर के आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की सौजन्य मुलाकात

Advertisements
Advertisements

सामाजिक भवन के लिए भूमि उपलब्ध कराने पर मुख्यमंत्री के प्रति किया आभार प्रकट

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में सूरजपुर जिले के आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने सूरजपुर में आदिवासी समाज के सामाजिक भवन के लिए भूमि उपलब्ध कराने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। प्रतिनिधि मण्डल ने सूरजपुर में आगामी 8 मई को आयोजित किए जा रहे आदिवासी समाज के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण मुख्यमंत्री को दिया।

श्री बघेल ने आमंत्रण के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधि मण्डल में राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, सदस्य अमृत टोप्पो, मोहन सिंह टेकाम, नितिन तिर्की, उदय पंडो, रामलखन सिंह, संतोष पावले, किशुन सिंह, श्रीमती विमला सिंह मरावी (सरपंच पाटन), श्रीमती हेमन्ती सिंह, श्रीमती शमिला सिंह, कुमारी दीपा सिंह, श्रीमती राजमति सिंह सहित समाज के अनेक पदाधिकारी और सदस्यगण सम्मिलित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!