सरगुजा संभाग आयुक्त ने कांसाबेल विकास खंड के अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक, छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने के दिए निर्देश

April 24, 2022 Off By Samdarshi News

राजस्व संबंधी आवेदनों का गंभीरता से समय पर निराकरण करने के भी दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

सरगुजा संभाग आयुक्त जी आर चुरेन्द्र ने 23 अप्रैल 2022 को कांसाबेल विकास खण्ड के जनपद पंचायत कार्यालय के सभा कक्ष में अधिकारियों की विकास खंड स्तरीय समन्वय बैठक ली | उन्होंने अधिकारियों से मनरेगा सहित छत्तीसगढ़ की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना,  मुख्यमंत्री हाटबाजार क्लिनिक, धन्वंतरी योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली| उन्होंने कहा दूर दराज गांव में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री ने हाट बाजार क्लिनिक लगाकर जरुरतमंद लोगों को योजना का लाभ देने के लिए कहा है|  साथ  ही विकास खंड के अधिकारियों को अपने अपने मुख्यालय में रहने के सख्त निर्देश दिए हैं|

उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी आवेदनों का गंभीरता से निराकरण कर लोगों की आवश्यकताओं को समझें और उनकी समस्याओं का समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए हैं| सरगुजा संभाग के आयुक्त ने मनरेगा के अंतर्गत भी किसानों के खेत में कुआं निर्माण, तालाब गहरीकरण और मेड़ बंधान के कार्यों को भी प्राथमिकता से करने की बात कही| उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्य स्वीकृत करके लोगों को रोजगार से जोड़ने के निर्देश दिए हैं| उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरुवा बाड़ी योजना के अंतर्गत गोठान को भी स्वावलंबी बनाने के लिए कहा है जिससे ग्रामवासियों को अपने ही गांव में रोजगार मिल सके और महिलाएं अनेक गतिविधिओं में शामिल होकर आत्मनिर्भर बन सके| इस अवसर पर कुनकुरी एसडीएम रवि राही, बगीचा एसडीएम और कांसाबेल जनपद पंचायत सीईओ एल एन सिदार और विकास खंड के अधिकारीगण उपस्थित थे |