नवसंकल्प शिक्षण संस्थान एस.एस.सी. के अंतर्गत जीडी पदों पर 7 प्रतिभागी चयनित, 2 मई से छत्तीसगढ़ पीएससी प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारी के लिए पंजीयन प्रारंभ

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जिला कलेक्टर रितेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में खनिज न्यास निधि से संचालित नवसंकल्प शिक्षण संस्थान स्थापना के बाद से ही  जशपुर जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में महति भूमिका निभा रहा है, संस्था के द्वारा चलाये गए विभिन्न कोर्सेस जिसमे मुख्य रूप से लोकसेवा आयोग ,व्यापम, रेलवे, एस एस सी शामिल है, के अंतर्गत अब तक सैकड़ों प्रतिभागी चयनित हो चुके है या प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप लाभान्वित हो चुके है।इसी क्रम मे संस्थान के 7 छात्रों ने स्टाफ सिलेक्शन कमीशन अंतर्गत अर्धसैनिक बल जीडी के पदों पर लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त की है व जिले का नाम रोशन किया है।

सफल विद्यार्थियों के नाम व रोल नंबर इस प्रकार है ध्रुवतारा साय पैकरा (620 2206415), कुल्दीप भगत (6204124402), अजीत कुमार (6202009301), यशवंत साहू (4609008538), उपेंद्र सिदार (6204011973), सोनकेश्वर प्रधान (6202102996), अनीस कुजूर शामिल हैं।

नवसंकल्प संस्थान के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने सभी सफल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए आगे भी जीवन के सभी क्षेत्रों में इसी तरह आगे बढ़ने के लिए उत्प्रेरित किया है।जिला कलेक्टर,सहायक आयुक्त ,नवसंकल्प के सभी विषय विशेषज्ञ व स्टाफ ने भी सभी सफल प्रतिभागियों को शुभकामना दी है।उन्होंने आगे बताया कि नवसंकल्प शिक्षण संस्थान में नियमित कोर्सेज लोकसेवा आयोग व आर्मी के लिए जो 2  मई से प्रारम्भ हो रहे है के  लिए प्रवेश जारी है।इक्छुक छात्र छात्राएं कार्यालयीन समय पर संस्थान में  पंजीयन फॉर्म जमा कर सकते है ।पंजीयन फॉर्म नव संकल्प संस्थान से कार्यालयीन समय मे प्राप्त कर सकते हैं।पंजीयन हेतु संस्थान के मोबाइल क्रमांक 9131358064 पर सम्पर्क किया जा सकता है। यह क्लासेज 10.30 से 4.30 तक संस्थान में आयोजित होगी। जंहा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित तैयारी ग्रुप डिस्कशन उच्च स्तर की लाइब्रेरी में अध्ययन की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!