विधायकों की छोड़ें,भूपेश बघेल अपना रिपोर्ट कार्ड देखें- ओपी चौधरी

विधायकों की छोड़ें,भूपेश बघेल अपना रिपोर्ट कार्ड देखें- ओपी चौधरी

April 25, 2022 Off By Samdarshi News
Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश  मंत्री ओपी चौधरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कांग्रेस विधायकों के रिपोर्ट कार्ड की बात करने पर कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के विधायकों का रिपोर्ट कार्ड छोड़ें और अपना रिपोर्ट कार्ड देखें। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी या उनके परिवार की नजर में भूपेश बघेल का रिपोर्ट कार्ड निहित स्वार्थों के कारण दुरुस्त हो सकता है लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता के साथ साथ उनके अपने निर्वाचन क्षेत्र तक में उनका रिपोर्ट कार्ड किसी भी विधायक के मुकाबले कमतर ही नहीं, एकदम बदतर है।

भाजपा प्रदेश मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब अपने क्षेत्र का विकास नहीं कर सकते तब उनके मंत्रियों और विधायकों की स्थिति सहज ही समझी जा सकती है। भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के गृह जिले की कानून व्यवस्था और दयनीय स्थिति भूपेश बघेल सरकार के रिपोर्ट कार्ड की खुली किताब है। उनके मंत्रिमंडल के किसी भी सदस्य के अपने गृह जिले के हालात भी बता रहे हैं कि भूपेश बघेल सरकार ने उनके नेतृत्व में साढ़े 3 साल में कोई काम नहीं किया। कांग्रेस के विधायकों की स्थिति यह है कि वह मंत्रियों पर आरोप लगाते हैं। कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों के बीच की खींचतान से छत्तीसगढ़ की जनता अच्छी तरह वाकिफ है। भूपेश बघेल के राज में कांग्रेस के विधायकों की स्थिति बेहद खराब है तो इसके जिम्मेदार खुद भूपेश बघेल हैं क्योंकि कांग्रेस विधायकों को जनता के काम करने का अवसर या तो मिला नहीं अथवा वह भी कांग्रेस के लूटमार संस्कार के तहत भूपेश बघेल के रंग में रंग गए।

 भाजपा प्रदेश मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने 15 साल तक विपक्ष के विधायकों को भी बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र विकास का अवसर दिया लेकिन भूपेश बघेल के नेतृत्व में चल रही सरकार अपने विधायकों तक को विकास के लिए कोई साधन संसाधन उपलब्ध नहीं करा पाई है। विकास के नाम पर किसी भी क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ। इसके लिए विधायक नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोषी हैं। यदि मुख्यमंत्री को अपनी सरकार, अपने विधायकों की कमजोरी देखना है तो पहले वह खुद आइने में अपनी शक्ल देखें।