केन्द्र से संसदीय क्षेत्र को मिली सड़कों की सौगात के लिये सांसद गोमती साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी के प्रति जनता की ओर से जताया आभार…देखे वीडियो क्या कहा सांसद ने…..

Advertisements
Advertisements

4 वर्षो से राज्य की सड़कों की दुर्दशा के लिये राज्य सरकार की उदासीनता को जिम्मेदार ठहराया

राज्य सरकार की सड़कों के सुधार के लिये भी केन्द्र सरकार कर रही है सहायता

आगामी 8 माह में पत्थलगांव जशपुर एनएच का कार्य पूर्ण होने की जताई संभावना

सागर जोशी, समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/कुनकुरी

क्षेत्रीय सांसद गोमती साय ने स्थानीय विश्राम गृह में प्रेस वार्ता लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं अपने संसदीय क्षेत्र के रायगढ़ एवं जशपुर जिले में केन्द्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि मद से केन्द्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गड़करी द्वारा सड़कों के निर्माण एवं उन्नयन के लिये दी गई स्वीकृति के लिये आभार प्रकट किया है।

उन्होने विगत 4 वर्षो में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा राज्य मार्गो सहित अन्य सड़कों के निर्माण एवं रखरखाव में की गई घोर लापरवाही एवं उदासीनता के कारण सड़कों की दुर्दशा से अवगत कराया। उन्होने वर्ष 2025 तक राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 के पत्थलगांव से कुनकुरी खण्ड में कार्य आगामी 8 माह में पूर्ण कर लिये जाने की जानकारी भी दी।

विगत दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश के दौरे पर आये केन्द्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने छत्तीसगढ़ में 9 हजार 240 करोड़ की लागत से कुल 1017 किलोमीटर लम्बी 33 सड़क परियोजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया गया था। इसके अन्तर्गत जशपुर जिले के लिये जशपुर आस्ता कुसमी राज्यमार्ग उन्नयन 16.60 किलोमीटर राशि 52.15 करोड़, बतौली बगीचा चराईडांड 17 किलोमीटर तथा कुनकुरी तपकरा लवाकेरा राज्यमार्ग 4 किलोमीटर उन्नयन लागत 41.79 करोड़, करमीटिकरा से डूमरबहार मार्ग का उन्नयन 20.22 किलोमीटर राशि 51.03 करोड़ की स्वीकृति प्रदान किये जाने की जानकारी भी दी गई है।

रायगढ़ जिले के उर्गा पत्थलगांव खण्ड में 87.55 किलोमीटर लम्बी फोरलेन सड़क निर्माण परियोजना के लिये 2261.26 करोड़ की केन्द्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि से स्वीकृति प्रदान किये जाने के बारे मे भी बताया और केन्द्रीय मंत्री एवं प्रधानमंत्री के प्रति अपने लोकसभा क्षेत्र के निवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, बिलासपुर संगठन प्रभारी कृष्ण कुमार राय, जशपुर जिलाध्यक्ष रोहित साय, उपाध्यक्ष भरत सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमन षर्मा, वरीष्ठ भाजपा कार्यकर्ता धनश्याम अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, दीपक मिश्रा तथा किसान मोर्चा के मुनेश्वर केसर, मण्डल अध्यक्ष श्रीनायक मिश्रा, कपिल सिंह के साथ समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!