जीवित पेंगोलिन की तस्करी में संलग्न 3 आरोपी गिरफ्तार, प्रकरण न्यायालय में किया जा रहा प्रस्तुत

Advertisements
Advertisements

जीवित पेंगोलिन सहित अपराध में प्रयुक्त मोटरसायकल आरोपियो से जप्त

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

वन मण्डलाधिकारी बस्तर वन मण्डल जगदलपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई जानकारी के अनुसार गत दिनांक 25 अप्रैल 2022 को वन मंत्री, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी, वन्य प्राणी अपराध ब्यूरो जबलपुर एवं मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर- वृत्त जगदलपुर एवं मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी जगदलपुर के निर्देशन में वन्य प्राणी अपराध ब्यूरो एवं बस्तर वन मंडल की संयुक्त टीम द्वारा दुर्लभ प्रजाति के 1 नग जीवित पेंगोलिन को बेचने के उद्देश्य से सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक ओ डी 24ं ए 2157 मे जूट के बोरे में भरकर अवैध परिवहन करते हुए आरोपी लखेश्वर पिता लछिम नाथ जाति भतरा उम्र 24 वर्ष ग्राम सतुसा केंदुगुड़ापारा एवं धिनू पिता रंग साय जाति भतरा उम्र 40 वर्ष ग्राम भिरेन्डा, गुरबारू पिता मंगल जाति भतरा ग्राम भिरेण्डा तहसील बकावंड जिला बस्तर को मौके पर धर दबोचा गया। परिवहन एवं व्यापार में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित जूट बोरे में भरे हुए जीवित पेंगोलिन को जप्त कर वन्य प्राणी का अवैध तस्करी करने के आरोप में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2-16, 36 एवं 51 अनुसूची (आई)े के अन्तर्गत वन्य अपराध प्रकरण क्रमांक 16731/11 दिनांक 25 अप्रैल 2022 द्वारा अपराध दर्ज कर विवेचना कार्रवाई प्रारंभ की गई है। वन्य प्राणी की पशु चिकित्सक के द्वारा स्वास्थ्य एवं जांच विवेचना के उपरांत प्रकरण माननीय न्यायालय जगदलपुर के समक्ष अपराधियों सहित प्रस्तुत किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!