गर्मी के मौसम में ईब नदी में इतना पानी की किसान हेमन्त ने दो एकड़ में कर ली टमाटर की खेती

April 26, 2022 Off By Samdarshi News

ईब व्यपवर्तन योजना से आस-पास के किसानों को नहर के पानी का अच्छा लाभ मिल रहा है- किसान हेमन्त कुमार

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुर जिले के दूरस्थ अंचल के किसान जल संसाधन विभाग जशपुर की ईब व्यपवर्तन योजना का लाभ उठा कर अच्छी खेती कर रहें हैं। कुनकुरी क्षेत्र के ग्राम चटकपुर के किसान हेमन्त कुमार नहर के पानी का उपयोग करके अपने 2 एकड़ के खेत में टमाटर की खेती किए हैं। उन्होंने बताया कि नहर के पानी सिंचाई के लिए आसानी से मिल जाता है। साल में दो फसल बरसात और गर्मी दोनों सीजन में लेते हैं। जिससे साग-सब्जी की अच्छी पैदावार हो रही है।

किसान हेमन्त कुमार ने बताया कि बाजार में टमाटर की मांग अधिक रही है। टमाटर बाजार में हाथों-हाथ विक्रय हो जाता है और अच्छी आमदनी हो जाती है। उन्होंने जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा कि ईब नदी नहर का पानी मिलने से आस-पास के किसानों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है।