जशपुर कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं, प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने के दिये निर्देश
April 26, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने आज जनदर्शन के माध्यम से ग्रामीणजनों से मुलाकात करके उनकी समस्याओं और शिकायतों को गंभीरता से सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को राशन कार्ड, पेंशन प्रकरण, सीमांकन, बटांकन, नामांतरण एवं राजस्व से संबंधित अन्य प्रकरणों को भी गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं और समय-सीमा का ध्यान रखते हुए निराकरण करने के लिए कहा है। जनदर्शन में आज आर्थिक सहायता, वेतन भुगतान, रोजगार प्रदाय, मजदूरी भुगतान, पेंशन भुगतान,, मुआवजा, बंटवारा, भूमि-विवाद, नामांतरण सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।
कलेक्टर ने अधिकारियों को जनदर्शन में पेंशन, राशन कार्ड, मजदूरी भुगतान, राजस्व संबंधी प्रकरणों का भी समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि लोगों को अनावश्यक छोटे-छोटे कार्य के लिए न भटकाएं। उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुने और निराकरण करें।