समग्र ब्राह्मण परिषद् द्वारा 6 मई को सामूहिक उपनयन संस्कार का होगा आयोजन

April 26, 2022 Off By Samdarshi News

पंजीकृत बटुकों की संख्या बढ़ाकर 61 की गई है

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा आगामी 6 मई को पुरानी बस्ती स्थित श्री महामाया देवी मंदिर के सत्संग भवन में 61 विप्र बटुकों के सामूहिक उपनयन संस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. आज संगठन के रायपुर जिला निवासी शहर, जिला एवं प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि पिछले वर्ष 14 मई 2021 को आयोजित उपनयन संस्कार का कार्यक्रम कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था, जिसे आगामी 6 मई 2022 शुक्रवार को आयोजित किया जायेगा.

पिछले वर्ष इस कार्यक्रम के लिये निर्धारित 51 बटुकों द्वारा पंजीयन कराया गया था। इस वर्ष पंजीकृत बटुकों की संख्या बढ़ाकर 61 की गई है। बैठक में आयोजन हेतु विविध व्यवस्थाओं के लिये सहयोगियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 6 मई प्रात: 7:30 बजे श्रीगणेश पूजन से प्रारंभ होकर शास्त्र सम्मत विधि-विधान से उपनयन संस्कार तत्पश्चात् बटुकों की बारात सायंकाल 5 बजे तक चलेगा. आयोजन के मिडिया प्रभारी पंडित अजय पाठक ने जानकारी दी है कि समग्र ब्राह्मण परिषद् की स्थापना के बाद संगठन द्वारा पहली बार यह प्रगट सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, इस कार्यक्रम में रायपुर एवं आसपास के जिलों सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों से सामाजिक स्वजनों द्वारा बटुकों का पंजीयन कराया गया है.

बैठक में समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् छत्तीसगढ़ की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती आरती शुक्ला, प्रदेश महासचिव श्रीमती प्रमिला तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता डा. श्रीमती आरती उपाध्याय, शहर अध्यक्ष श्रीमती स्वाति मिश्रा, शहर संयोजक श्रीमती कालिंदी उपाध्याय, शहर उपाध्यक्ष श्रीमती वीणा शर्मा, श्रीमती सविता शुक्ला, शहर संगठन विस्तार प्रमुख श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती नंदिनी शुक्ला, श्रीमती खुशबू शर्मा, समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष पंडित विवेक दुबे, प्रदेश सचिव पंडित सजल तिवारी, रायपुर जिलाध्यक्ष पंडित दीपक शुक्ला, उपाध्यक्ष पंडित अनुराग त्रिपाठी एवं समग्र ब्राह्मण युवा परिषद् रायपुर के जिलाध्यक्ष पंडित

अखिलेश त्रिपाठी सहित संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डा.भावेश शुक्ला “पराशर” विशेष रूप से उपस्थिति थे.