जशपुर जिले के विकासखंडो में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का हुआ आयोजन, स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर, बैनर, पॉम्पलेट के द्वारा मच्छर के स्त्रोतों एवं मलेरिया रोग से बचाव का दिया संदेश

जशपुर जिले के विकासखंडो में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का हुआ आयोजन, स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर, बैनर, पॉम्पलेट के द्वारा मच्छर के स्त्रोतों एवं मलेरिया रोग से बचाव का दिया संदेश

April 27, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रायपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत प्रति वर्ष की भांति 25 अप्रैल 2022 को विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर जिला मुख्यालय, समस्त विकासखण्डों तथा मैदानी स्तर पर नागरिकों को मलेरिया रोग के प्रति जागरूक करने और इस रोग से बचाव और सावधानी के लिए लोगों का ध्यान आकर्षित करने की पहल की गई। साथ ही वर्ष 2027 तक जशपुर जिले से मलेरिया रोग दूर करने एवं 2030 तक छत्तीसगढ़ को मलेरिया मुक्त करने के लिए मिलकर काम करने के संदेश के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर, बैनर, पॉम्पलेट आदि के द्वारा मच्छर के स्त्रोतों एवं मलेरिया रोग से बचाव के संदेशों का प्रचार प्रसार किया गया। दवा लेपित मच्छरदानी, डी.डी.टी छिड़काव, समस्त ग्रामों के मितानिन द्वारा समय-समय पर अपने वार्ड, पारा, मोहल्ला में मच्छर के स्त्रोतों को नष्ट करने और समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा त्वरित निदान कर पूर्ण उपचार करने तथा विशेषकर मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के द्वितीय चरण की गतिविधियों के संचालन के कारण हजारों की संख्या में मिलने वाले मलेरिया मरीजों की संख्या में कमी आई है। वर्ष 2018 में वार्षिक परजीवी सूचकांक दर 5.09 प्रतिषत थी। स्वास्थ विभाग द्वारा चलाए गए विभिन्न गतिविधियों के कारण एपीआई दर घटकर वर्ष 2019 में 3.26, वर्ष 2020 में 1.03 तथा वर्ष 2021 में 0.38 प्रतिषत हो गई है।