रोजगार से जोड़ने जशपुर जिले के 38 पहाड़ी कोरवाओं को दिया गया प्लम्बर कोर्स का आवासीय प्रशिक्षण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में बगीचा विकासखंड के पण्डरापाठ में लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग द्वारा पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर अभिकरण जशपुर के प्रयोजन से कौशल विकास के समन्वय अंतर्गत 38 पहाड़ी कोरवाओं का प्लम्बर कोर्स अंतर्गत आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण प्रकाश यादव ने बताया कि प्रशिक्षण अंतर्गत पहाड़ी कोरवा द्वारा प्लम्बर कार्य की सम्पूर्ण प्रशिक्षण दी गई। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत चल रहे जल जीवन मिशन से संबंधित कार्य के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षित पहाड़ी कोरवाओं को जल जीवन मिशन अंतर्गत ही प्लम्बर, हेल्पर आदि पद पर कार्य प्रदान किया जएगा। जिससे उन्हें 9 हजार से 14 हजार तक प्रतिमाह आमदनी हो सकेगी। उक्त प्रषिक्षण प्राप्त कर सभी पहाड़ी कोरवाओं प्रषिक्षणार्थी ने जिला प्रषासन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रषासन के द्वारा उन्हें रोजागर से जोड़ने के लिए विषेष  प्रयास किया जा रहा है। जिससे उन्हें जीवनयापन करने  एवं परिवार के पालन पोषण में किसी प्रकार की समस्या न हो सके।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!