किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान : कृषि विज्ञान केंद्र लाभांडी में एक दिवसीय किसान मेला संपन्न

Advertisements
Advertisements

कृषि यंत्रीकरण, फसल प्रबंधन जैसे विषयों की कृषकों को दी गई जानकारी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

कृषि विज्ञान केंद्र लाभांडी में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय वृहद किसान मेले का आयोजन किया गया। मेले में किसानों के लिए उन्नत कृषि यंत्र, प्रसंस्करण मशीनों, विभिन्न फसलों की जैविक खेती एवं उत्पाद प्रदर्शनी में शामिल किए गए।

कृषि विज्ञान केन्द्र अधिकारियों ने बताया कि मेले में कृषि यांत्रिकीकरण से संबंधित विषयों में फसल अवशिष्ट प्रबंधन हेतु स्ट्रॉ बेलर मशीन की कार्यशैली, उपयोगिता एवं संचालन हेतु आवश्यक क्षमता के ट्रेक्टर इत्यादि के बारे में बताया गया। किसानों द्वारा पूछे गए अन्य संबंधित प्रश्नों के समाधान हेतु सुझाव भी दिया गया। मेले में कीट एवं खरपतवार नियंत्रण हेतु ग्रीष्मकालीन मौसम को देखते हुए किसानो को अपने प्रक्षेत्रों में प्लाऊ द्वारा अकरस जुताई (ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई) एवं आगामी खरीफ मौसम में धान फसल हेतु कृषि आदान लागत में कमी एवं उचित फसल प्रबंधन हेतु सीड ड्रील के माध्यम से बुवाई करने जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल और संचालक कृषि विभाग यशवंत कुमार तथा अध्यक्षता निदेशक सेवाएँ डॉ. आर.के. बाजपेयी ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार जी.के.निर्माम, अपर संचालक (कृषि अभियांत्रिकी) जी.के. पिढ़िया, सह-प्राध्यापक (फार्म मशीनरी) डॉ. वी.एन. विक्टर, कृषि विज्ञान केंद्र रायपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. एस.एस. चंद्रवंशी, सहायक कृषि अभियंता सुरेन्द्र कुमार डोंगरे तथा कृषि विभाग, विश्वविद्यालयीन एवं कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी-कर्मचारी सहित जिले के 257 किसान मेले में शामिल हुए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!