संकल्प जशपुर में प्रवेश हेतु स्क्रीनिंग टेस्ट 5 मई से प्रारम्भ 297 परीक्षार्थी होगें शामिल

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला खनिज न्यास मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर एवं कुनकुरी में कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा उपरांत स्क्रीनिंग टेस्ट हेतु सूची जारी कर दी गई है।

इस बारे में जानकारी देते हुए संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि संकल्प शिक्षण संस्थान में कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा उपरांत स्क्रीनिंग टेस्ट हेतु सूची जारी कर दी गई है। दिनांक 5 मई को पत्थलगांव विकासखण्ड के विद्यार्थियों का, दिनांक 6 मई को बगीचा एवं कुनकुरी विकासखण्ड के विद्यार्थियों की, दिनांक 7 मई को फरसाबहार एवं कांसाबेल विकासखण्ड के विद्यार्थियों की, दिनांक 9 मई को जशपुर,मनोरा एवं दुलदुला विकासखण्ड के विद्यार्थियों का स्क्रीनिंग टेस्ट प्रातः 10 बजे से संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में होगा । विद्यार्थियों को अपने साथ आधार कार्ड,निवास प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र एवं कक्षा 8 वीं की अंक सूची मूल प्रति एवं 1 सेट फोटो कापी लाना अनवार्य है।

प्रवेश हेतु कुल 1614 आवेदकों ने परीक्षा आवेदन पत्र भरा था, जिसमें से कुल 1539 परीक्षार्थी उपस्थित रहे । संकल्प जशपुर की 50 सीट एवं संकल्प कुनकुरी की 36 सीट हेतु कुल 297 विद्यार्थियों को जिसमे 154 बालिकाओं एवं 143 बालकों को प्रवीण्य सूची के आधार पर स्क्रीनिंग टेस्ट हेतु बुलाया गया है। स्क्रीनिंग टेस्ट में शामिल होने की पात्रता लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार प्रावीण्य सूची है । इस प्रावीण्य सूची के आधार पर एक सीट के विरूद्ध 3 पात्र विद्यार्थियों को स्क्रीनिंग एवं काऊंसिलिंग के लिए बुलाया जा रहा है । बालकों के लिए लिखित परीक्षा में 31 अंक  तक व बालिकाओं के लिए 34 अंक तक अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी स्क्रीनिंग एवं काऊंसिलिंग में शामिल होने के लिए पात्र हैं । स्क्रीनिंग टेस्ट हेतु आवेदकों को फोन काल द्वारा एवं मोबाइल में संदेश भेजकर सूचित कर दिया गया है। स्क्रीनिंग टेस्ट हेतु चयनित आवेदको की सूची एन.आई.सी. के पोर्टल मे अपलोड भी कर दी गई है ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!