वित्तीय गड़बड़ी एवं अनुशासनहीनता के आरोप में लिपिक निलंबित, व्याख्याता के विरूद्ध कार्रवाई की अनुशंसा

Advertisements
Advertisements

संस्था से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहते हुए आहरण संबंधी कार्यों को संपादित कर रहे थे, लिपिक भी दे रहे थे साथ

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, बिलासपुर

वित्तीय गड़बड़ी एवं अनुशासनहीनता के आरोप में बेलतरा स्कूल के लिपिक कैलाश चंद्र सूर्यवंशी को निलंबित कर दिया गया हैं। वहीं स्कूल के प्रभारी डीडीओ एवं व्याख्याता पी.एल.कुर्रे के खिलाफ कठोर कार्रवाई की अनुशंसा संचालक लोक शिक्षण रायपुर से की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी डी.के.कौशिक ने बताया कि बिल्हा विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बेलतरा में वित्तीय गड़बड़ी सहित अनेक शिकायतें की गई थी। शिकायतों की जांच कराई गई। जांच में लिपिक सूर्यवंशी द्वारा पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में दोषी, अनधिकृत अनुपस्थिति, अनुशासनहीनता के साथ-साथ प्रारंभिक रूप से वित्तीय अनियमितता की पुष्टि पायी गई। इसलिए सूर्यवंशी को निलंबित कर उनके विरूद्ध विभागीय जांच बैठाई गई है। श्री सूर्यवंशी का मुख्यालय बीईओ कार्यालय कोटा रहेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी ने आगे बताया कि इसी स्कूल में पदस्थ व्याख्याता पी.एल.कुर्रे के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के संचालक को अनुशंसा की गई है। प्रस्तुत जांच रिपोर्ट के अनुसार संस्था की स्थायी प्राचार्य एन.पी.राठौर के अवकाश पर जाने के कारण संस्था का डीडीओ प्रभार अस्थायी तौर पर व्याख्याता पी.एल.कुर्रे को सौंपा गया था। उन्हें अधिकारी की उपस्थिति अथवा अधिकतम 6 महीने के लिए प्रभार दिया गया था। संस्था के स्थायी प्राचार्य की उपस्थिति उपरांत भी श्री कुर्रे व्याख्याता द्वारा संस्था का प्रभार उन्हें नहीं सौंपा गया। प्रभार सौंपने उच्चाधिकारियों द्वारा बार-बार निर्देश दिये जाने के बावजूद भी आदेश की अवहेलना की गई। इसके कारण मूल प्राचार्य का वेतन भी छह महीने से नहीं निकाला जा सका है। पी.एल.कुर्रे संस्था से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहते हुए आहरण संबंधी कार्यों को संपादित किये चले आ रहे हैं। उनके इस कृत्य में संस्था के लिपिक कैलाश चंद्र सूर्यवंशी भी साथ दे रहे हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!