सहकारी समितियों में जबरन वर्मी कंपोस्ट का मामला : आरबीआई एवं नाबार्ड तत्काल हस्तक्षेप कर किसानों को राहत दिलाये – अशोक बजाज
April 28, 2022किसानों को वर्मी कम्पोस्ट खरीदने के लिए मजबूर ना किया जाए
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने आरबीआई एवं नाबार्ड को पत्र लिखकर जिला सहकारी बैंकों द्वारा सहकारी समितियों को बिना डिमांड के वर्मी कम्पोस्ट खाद डंप किये जाने का विरोध करते हुए तत्काल हस्तक्षेप करने की है। उन्होंने कहा कि केसीसी ऋण लेने वाले किसानों को जबरिया तीन पैकेट वर्मी कम्पोस्ट खाद लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है तथा वर्मी कम्पोस्ट नहीं लेने वाले किसानों को केसीसी ऋण से वंचित किया जा रहा है। श्री बजाज ने कहा कि ऋण लेने वाले किसानों को अपनी इच्छानुसार खाद लेने की स्वतंत्रता होनी चाहिए, लेकिन जिला सहकारी बैंकों ने समितियों को निर्देश जारी कर किसानों को प्रति एकड़ 3 पैकेट वर्मी कम्पोस्ट खाद लेना अनिवार्य कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि ऋण के बदले उपलब्ध कराया जा रहा कम्पोस्ट खाद किसी प्रयोगशाला से प्रमाणित नहीं है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान सामान्यत: स्वनिर्मित कंपोस्ट खाद का उपयोग करते हैं, अतः जिन किसानों के पास स्वनिर्मित कंपोस्ट खाद है उन्हें ऋण के रूप में वर्मी कम्पोस्ट खरीदने के के लिए मजबूर ना किया जाए। श्री बजाज ने कहा कि चूंकि आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार जिला सहकारी बैंकों को नाबार्ड द्वारा रिफाइनेंस कर अल्पकालीन ऋण हेतु राशि उपलब्ध कराई जाती है, अतः आरबीआई इस मामले में हस्तक्षेप कर किसानों को राहत दिलाएं।