सन बोर्ड लगाकर छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का किया जा रहा है व्यापक प्रचार-प्रसार

Advertisements
Advertisements

कांसाबेल, दुलदुला और फरसाबहार के ग्राम पंचायतों में भी लगाया गया सन बोर्ड

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं को दूरस्थ अंचल के लोगों तक पहुंचाने के लिए जशपुर जिले के सभी विकास खंड के ग्राम पंचायतों में छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं के अन्तर्गत सन बोर्ड लगाया गया है।

पंचायत विभाग के उप संचालक से मिली जानकारी अनुसार कांसाबेल विकासखंड के ग्राम पंचायत भवन अमडीहा, फरसाबहार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भवन कुल्हारबुड़ा, दुलदुला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत लोरो के भवन एवं दुलदुला के स्व सहायता समूह शेड पास सन बोर्ड लगाया गया है।

बोर्ड के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना नरवा गरवा घुरुवा बाड़ी योजना, गोधन न्याय योजना, वनोपज खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं अन्य महत्वपूर्ण योजना शामिल हैं। जिससे जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ताकि लोगों तक छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं की जानकारी पहुंच सकें और लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। सन बोर्ड को ग्राम पंचायत के ऐसे जगहों पर लगाया जा रहा है जिन जगहों पर लोगों को आवागमन अधिक होता है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!