कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र रायगढ़ में अक्ति तिहार के उपलक्ष्य में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायगढ़

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, रायगढ़ के सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी सुनील कुमार गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 अप्रैल को महाविद्यालय में अक्ति तिहार कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एवं 29 अप्रैल को गोद गौठान में जैव संवर्धन का प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिता, गायन, काव्य पाठ, रंगोली, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के थीम के रूप में जैविक, प्राकृतिक खेती, छत्तीसगढ़ के खेती से संबंधित परम्परागत गीत, पोषण आहार इत्यादि थे जिनसे की छात्र-छात्राओं का सम्पूर्ण रूप से मानसिक विकास हो।

कार्यक्रम के अगले चरण में आज गोद ग्राम ननसिया का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान वहाँ चल रहे केचुआ खाद उत्पादन का अवलोकन किया गया तथा केचुआ खाद उत्पादन बढ़ाने, कन्वर्जन रेशियो बढ़ाने एवं चींटीयों से केचुओं के बचाव का सुझाव दिया गया। गोद ग्राम गौठान के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को जैव संवर्धन घोल का प्रदर्शन किया गया तथा किसानों को वितरित किया गया। इसके साथ साथ आगामी 03 मई 2022 को अक्ति तिहार भव्य रूप से मनाने हेतु सभी गौठान समिति को आमंत्रित भी किया गया। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक (पौध रोग) डॉ.ए.के.सिंह, सहायक प्राध्यापक (शस्य विज्ञान) श्री संदीप पैंकरा, डॉ.श्रीकांत साँवरगाँवकर वैज्ञानिक आनु. एवं पादप प्रजनन एवं सहायक प्राध्यापक एल.पि.एम.डॉ. ब्रिजेश पटेल मौजूद रहें।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!