कांसाबेल थाना क्षेत्र की गुम 17 वर्ष 6 माह की नाबालिग लड़की को पुलिस टीम ने ममरेट (हिमाचल प्रदेश) से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा,
May 1, 2022गुम बालिका काम करने के उद्देश्य से परिजनों को बिना बताये गई थी हिमाचल प्रदेश
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि कुनकुरी क्षेत्र निवासी 45 वर्षीय प्रार्थी ने दिनांक 18 अप्रैल 2022 को थाना कांसाबेल में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी 17 वर्ष 6 माह की नाबालिग लड़की दिनांक 17 अप्रैल .2022 को बिना बताये कहीं चली गई है, रिपोर्ट पर थाना कांसाबेल में गुम इंसान क्र. 16/22 तथा अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने की संभावना पर धारा 363 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
नाबालिग लड़की के गुम होने की गंभीरता को देखते हुये सायबर सेल के सहयोग से अपहृता के हिमाचल प्रदेश में मौजूद होने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर गुम बालिका को बरामद किया गया, पूछताछ में उक्त बालिका द्वारा अपने साथ किसी भी प्रकार का अपराध घटित होने से इंकार किया गया। उक्त बालिका को सकुशल पुलिस द्वारा उसके परिजनों को सौंपा गया। गुम बालिका की बरामदगी में सहायक उप निरीक्षक जयनंदन मार्बल, सहायक उप निरीक्षक राजेश यादव, आरक्षक 790 सुशील तिर्की, महिला आरक्षक 526 सपना इंदवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।