आदर्श गांव पेंड्री में सूर्या फाउंडेशन द्वारा 10 दिवसीय लघु व्यक्तित्व विकास शिविर का किया गया शुभारंभ, बच्चों के शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक के साथ-साथ सर्वांगीण विकास की दी जा रही जानकारी
May 1, 2022समदर्शी न्यूज ब्यूरो, राजनन्दगाँव
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना के द्वारा आदर्श गांव पेंड्री में 10 दिवसीय लघु व्यक्तित्व विकास शिविर का शुभारंभ किया गया।
उद्घाटन सत्र भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र साहू एवं सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्ण कन्हैया वैष्णव एवं ग्राम के नागरिक गण बच्चे उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में साहू सर जी का उद्बोधन मिला उन्होंने कहा कि इस शिविर को पूरे लगन और पूर्ण निष्ठा के साथ करें इससे आपको पूर्ण लाभ मिलेगा अपनी संस्कृति स्वास्थ्य और अपने उज्जवल भविष्य हेतु इस शिविर को पूरे मन लगाकर करें और ऐसे शिविर के आयोजन के लिए सूर्या फाउंडेशन के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूंँ। एवं सूर्या फाउंडेशन फील्ड प्रमुख राजेंद्र हिंदुस्तानी जी, शिक्षक हीरेंद्र साहू जी, सूरज साहू जी, राजा यादव जी, राजकुमार साहू जी, सहित गांव के नागरिक गण उपस्थित रहे।
इस शिविर के द्वारा बच्चों का शारीरिक मानसिक बौद्धिक के साथ-साथ सर्वांगीण विकास कैसे हो इन सभी विषयों पर बच्चों को अलग-अलग सत्रों के माध्यम से बताया जाएगा जैसे समय पालन अनुशासन पत्र लेखन सु-लेख योग के महत्व गर्मियों से बचने के उपाय व्यवस्था इन सभी के बारे में बच्चों को बताया जाएगा इसके द्वारा वह अपने व्यक्तित्व को निखार सकेंगे और अपने आप को आगे बढ़ा सकें शिविर के बीच में चित्रकला सूर्य नमस्कार निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित किया जाएगा।
जिनमें विजेता को समापन कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही बच्चों के अंदर प्रतिभा के लिए ड्रांस कराटे कबाड़ से जुगाड़ का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं देश भक्ति जगाने के लिए देश भक्ति गीत अभ्यास व मनोबल बढ़ाने के लिए छोटी-छोटी प्रेरणादायी कहानी के माध्यम से बच्चों का व्यक्तित्व विकास कराएंगे साथ ही राजनांदगांव के अनेक स्थानों पर लगने वाले यह सभी शिविरो का सूर्या फाउंडेशन फील्ड प्रमुख राजेंद्र हिंदुस्तानी, के मार्गदर्शन पर संचालित होगा। आज के बच्चे, कल के भारत इस लिए बच्चों का व्यक्तित्व विकास बहुत जरूरी है ।