मुख्यमंत्री ने किया ‘बड़ सुग्घर बोरे-बासी’ किताब का विमोचन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम यहां अपने निवास कार्यालय में डॉ. सुधीर शर्मा की किताब ‘बड़ सुग्घर बोरे-बासी’ का विमोचन किया। डॉ. शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को बताया कि उन्होंने इस किताब में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान बोरे-बासी पर डॉ खूबचन्द बघेल, श्री कोदुराम दलित सहित अन्य लेखकों के लेख व कविताओं तथा लोकजीवन में प्रचलित बोरे-बासी से जुड़ी कहावतों और मुहावरों का संकलन किया है। उन्होंने कहा कि श्रमवीरों के सम्मान में आज श्रमिक दिवस पर मुख्यमंत्री श्री बघेल के आह्वान पर पूरे प्रदेश सहित देश-विदेश में बसे छत्तीसगढ़ के लोगों ने बोरे-बासी खाकर अपनी संस्कृति से जुड़ाव को अभिव्यक्त किया है। इस पहल से आज छत्तीसगढ़ सहित अन्य देश-प्रदेश के लोगों में भी बोरे-बासी के विषय में और जानने की उत्सुकता बढ़ी है, ऐसे पाठकों के लिए यह किताब उपयोगी सिद्ध होगी। इस अवसर पर मौजूद फूड ब्लॉगर सुश्री कृति शर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे अपने यू-ट्यूब चैनल और ब्लॉग के माध्यम से छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को प्रमोट कर रही हैं, जिसे काफी संख्या में लोगों द्वारा पसन्द किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने डॉ. शर्मा को ‘बड़ सुग्घर बोरे-बासी’ किताब के प्रकाशन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!