कुनकुरी नगर में परशुराम जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा, दो दिवसीय आयोजन का हुआ समापन

May 4, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी.

सर्व ब्राम्हण समाज कुनकुरी द्वारा मनाये जा रहे दो दिवसीय भगवान परशुराम के जन्मोत्सव समारोह के समापन पर सायं भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा मंगल भवन से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करने के उपरांत वापस मंगल भवन पहूंची. शोभायात्रा में समाज के महिला, पुरूष एवं बच्चे उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए.

शोभायात्रा के नगर भ्रमण के दौरान नगर के माहेश्वरी समाज, अग्रवाल समाज, एवं स्थानीय विधायक यूडी मिंज के अतिरिक्त समाज के दो सदस्यों विजय मिश्रा एवं दीपक मिश्रा के द्वारा शोभायात्रा का स्वागत करते हुए शीतल पेय की पिलाया गया। स्थानीय बस स्टैण्ड में समाज के युवक अभिषेक बाजपेयी द्वारा महाभारत प्रसंग से जुड़ा ओजस्वी काव्य पाठ किया गया।

शोभायात्रा के वापस शिव मंदिर पहूंचने पर दुर्गा मंदिर में भगवान परशुराम की महाआरती की गई। जिसके उपरांत मंगल भवन में एक कार्यक्रम आयोजित कर पहले दिन आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को समाज के वरिष्ठजनों के हाथो पुरस्कार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन अरविंद मिश्रा, सुधीर दुबे, गोविंद शर्मा, आदि के द्वारा किया गया। समाज के वरीष्ठ ओम शर्मा के आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। भगवान परशुराम की जयंती समारोह आयोजन के अन्तर्गत आयोजित समाजिक भोज में समस्त ब्राम्हण समाज के सदस्य सपरिवार सम्मिलित हुए.

परशुराम जन्मोत्सव के इस दो दिवसीय आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष अमन शर्मा के साथ दीपक मिश्रा, गोविंद शर्मा, अनील तिवारी, आशीष सत्पथी, महेश त्रिपाठी, उदय शर्मा आदि के साथ समस्त आयोजन की युवा समिति द्वारा सक्रिय योगदान देकर सम्पन्न कराया गया.