आम जनता तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने हेतु हमर पारा हमर क्लीनिक योजना किया जा रहा प्रारम्भ

आम जनता तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने हेतु हमर पारा हमर क्लीनिक योजना किया जा रहा प्रारम्भ

May 4, 2022 Off By Samdarshi News

लोगों को उनके निवास के समीप ही सप्ताह में एक दिन स्वास्थ्य सुविधा कराई जाएगी उपलब्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी के दिशा निर्देश में जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढीकरण एवं सुचारू संचालन तथा प्रत्येक जनता तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के उद्देश्य से हमर पारा हमर क्लीनिक योजना का प्रारंभ किया जा रहा है। योजना के तहत आम नागरिकों को उनके निवास के समीप ही पारा, टोला, मोहल्ला में सप्ताह में एक दिन स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाएगी। जिसके अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत आने वाले संबंधित सीएचओ, आरएचओ  महिला व पुरुष को ग्राम आबंटित किया गया है जहाँ इनके द्वारा सेवाएं दी जाएगी।

हमर पारा हमर क्लीनिक योजना में स्वास्थ्य दल द्वारा  सप्ताह में एक दिन गांव के पारा, टोला, मोहल्ला में निश्चित स्थल चिन्हांकित कर क्लीनिक का आयोजन किया जायेगा। चिन्हांकित स्थल में क्लीनिक दिवस, समय, सेवा प्रदाता का नाम, पदनाम एवं मोबाईल नम्बर संबंधी बोर्ड लगाकर क्षेत्र में पंचायत से समन्वय कर आवश्यक मुनादी, प्रचार प्रसार किया जाएगा । इस हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जिससे संबंधित दिवस को क्लीनिक आयोजन की जानकारी क्षेत्र वासियों को मिल सके एवं वे अधिक से अधिक संख्या में  क्लीनिक पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सके।