10 हजार कोरोना टीकाकरण लक्ष्यपूर्ति के लिये चलाया जा रहा महाअभियान

September 19, 2021 Off By Samdarshi News

कुनकुरी सीएचसी क्षेत्रांतर्गत टीकाकरण केन्द्रों में हो रहा टीकाकरण

स्वास्थ्य विभाग मोबाईल पर सम्पर्क कर रहा हितग्राहियों से

सागर जोशी, समदर्शी न्यूज कुनकुरी

कुनकुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण का महाअभियान संचालित किया जा रहा है जिसमें 10 हजार टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य की पूर्ति हेतु स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ राजस्व विभाग एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का सक्रिय योगदान मिल रहा है। इस अभियान से जुड़ी पूरी टीम द्वारा लोगों से टीकाकरण अवश्य करानें की अपील की गई हैं.

मोबाइल पर हितग्राहियों से संपर्क करती स्वास्थ्य विभाग की टीम

इस महाअभियान में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रवि राही के निर्देशन में राजस्व विभाग के कर्मचारी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी सक्रिय रूप से योगदान दे रहे है। एसडीएम कुनकुरी द्वारा टीकाकरण केन्द्रों में स्वयं जाकर टीकाकरण कार्य में लगे लोगो एवं हितग्राहियों को प्रेरित किया जा रहा है। इस महाअभियान में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी महत्वपूर्ण योगदान देने के लिये सम्मिलित किया गया है। इस महाअभियान में कुनकुरी बीएमओं श्रीमती के कुजूर निगरानी समिति के साथ सम्पूर्ण व्यवस्था में सक्रिय योगदान दे रही है।

कोरोना टीकाकरण के इस महाअभियान के बारे में जानकारी देते हुए बीपीएम सूर्यरत्न गुप्ता ने बताया कि कोविशिल्ड टीका की 10 हजार वेक्सिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध हुई है जिसे लगाने के लिये आज रविवार को दिन लक्ष्य पूर्ति के लिये निर्धारित किया गया है। टीकाकरण के लिये निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा सूची में टीकाकरण से छूटे लोगो को चयनित कर फोन के माध्यम से सूचना देकर टीका लगवाने का अनुरोध किया जा रहा है तथा टीका की दुसरी खुराक लेने वाले लोगो को भी विशेष रूप से टीका लगवाने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित सम्पूर्ण क्षेत्र में बनाये गये टीकाकरण केन्द्र में आकर अनिवार्य रूप से टीका लगवाने हेतु कहा जा रहा है।