भाजपा के शक्ति-केन्द्र कार्य विस्तार योजना में सम्मिलित हुई लोकसभा सांसद गोमती साय

May 6, 2022 Off By Samdarshi News

जशपुर ग्रामीण मण्डल के लोदाम शक्ति-केन्द्र में कार्य विस्तार योजना के अंतर्गत पहुंचकर की चर्चा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

भाजपा के प्रदेशव्यापी कार्यविस्तार योजना का शुभारंभ 5 मई को हो गया है जिसका कि 20 मई को समापन होगा। इस अभियान में प्रदेश व जिले के प्रमुख पदाधिकारी अपने मण्डलों व बूथ केंद्रों में जाकर कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। इसी तारतम्य में लोकसभा सांसद गोमती साय ने जशपुर ग्रामीण मण्डल के लोदाम शक्ति-केन्द्र में कार्य विस्तार योजना के अंतर्गत पहुंचकर चर्चा की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्य विस्तार योजना के अंतर्गत हमें राज्य सरकार की विफलताएं, वादाखिलाफी व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचना है तथा उसका लाभ भी आम जनता तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि बूथ से ही जीत की शुरुआत होती है, अगर आप बूथ जीत गए तो चुनाव में आपकी जीत निश्चित है।

जिला मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस दौरान जिला भाजपा महामंत्री ओमप्रकाश सिन्हा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष रूपेश सोनी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रजनी प्रधान, शारदा प्रधान, शरद चौरसिया, संजय गुप्ता, राजू सिंह, श्रवण सिंह, भज्जू सिंह, किरण पांडेय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।