कलेक्टर ने शिविर लगाकर सुनी जनसामान्य की समस्याएं, स्थानीय स्तर पर ही विभिन्न आवेदनों का किया गया निराकरण

May 7, 2022 Off By Samdarshi News

शिविर में ग्रामीणों में व्याप्त रहा उत्साह

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, राजनांदगांव

जनपद पंचायत राजनांदगांव के ग्राम पंचायत घुमका में आज जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुंचे कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आमजन की शिकायतों, समस्याओं और मांगों को सुना। उन्होंने जनसामान्य से सभी प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर यथोचित निराकरण किए जाने का भरोसा दिया। उन्होंने इस दौरान कहा कि प्रशासन द्वारा आपके ग्राम में आपके पास पहुंचकर समस्या सुनी जा रही है। आपकी जो भी समस्या है, उसे संबंधित विभाग के अधिकारियों से अवगत कराएं। शिविर में ग्रामीणों का उत्साह देखने को मिला।

ग्रामीणों ने यहां उपस्थित होकर अपनी समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया। शिविर में उपस्थित होकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के साथ ही स्थानीय स्तर पर ही विभिन्न आवेदनों का निराकरण किया। शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।